दो दिवसीय वार्षिक महाधिवेशन का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ संपन्न

तहसील धारचूला क्षेत्रान्तर्गत  दूरस्थ गांव माकम कैलाश चौदास (रंग सांस्कृतिक मंच मैदान) में 19-20 अक्टूबर 2024 को दो दिवसीय वार्षिक महाधिवेशन का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के अलावा (रंग सांस्कृतिक मंच के पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

बता दें की कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी शिरकत करना था, परंतु शासकीय कार्यों की व्यस्तता के कारणों से मा0मुख्यमंत्री जी कार्यक्रम मैं प्रतिभाग नहीं कर सके उन्होंने अपना संदेश रिकॉर्डेड माध्यम से मेले के पदाधिकारीयों को भेजा परंतु क्षेत्र में  मोबाइल कनेक्टिविटी न होने के कारण रिकॉर्डेड संदेश का प्रसारण नहीं हो पाया उसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री  ने माकम कैलाश चौदास (रंग सांस्कृतिक मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी अरविंद सिंह हयाकी को क्षेत्र के विकास के लिए निम्न घोषणाएं को लिखवाया जिनकी उद्घोषणा अरविंद सिंह हयाकी द्वारा की गई जिसमें प्रमुख घोषणाए केएमवीएन द्वारा संचालित आदि कैलाश यात्रा चौदस मार्ग से नारायण आश्रम होते हुए की जाएगी।

ग्राम लोमतीजा, सिरखा, दंता गांव रोंतो तथा पांगू में भूस्खलन, भूकटाव तथा भू-धसाऊ से ग्रामों की सुरक्षा हेतु खतरा उत्पन्न हो रहा है उसकी रोकथाम हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सुरक्षा कार्य किए जाएंगे। राजकीय उद्यान भटकाफॉर्म को उन्नत नर्सरी के रूप में विकसित किया जाएगा ,राजकीय इंटर कॉलेज माकम कैलाश के भवनों की मरम्मत सहित चार दिवारी का निर्माण किया जाएगा।

धारचूला नगर में जाम की समस्या के निराकरण हेतु पशुपालन विभाग की भूमि पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुक्तू के चिकित्सालय भवन एवं आवासीय भवन का निर्माण राजस्व विभाग द्वारा आवंटित भूमि पर कराया जाएगा ,दारमा, एवं व्यास घाटी को विद्युत आपूर्ति हेतु ग्रिड से जोड़ा जाएगा, चौदस घाटी,दारमा घाटी तथा व्यास घाटी के अवशेष ग्रामों को वाइब्रेंट विलेज योजना में सम्मिलित करने हेतु भारत सरकार को संस्तुति भेजी जाएगी।

दारमा,चौदस एवं व्यास घाटी में धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु परंपरागत व्यापारिक ट्रैकिंग एवं धार्मिक यात्रा पैदल मार्गों को पुनः विकसित कराया जाएगा*

*कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर सरकार एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे माननीय विधायक ने रंग सांस्कृतिक मंच को विभिन्न कार्यों के लिए 30 लाख की धनराशि विधायक निधि से उपलब्ध कराने की घोषणा की।

मेले में प्रतिभाग करने पर जिलाधिकारी ने रंग सांस्कृतिक मंच समस्त पदाधिकारीयों एवं चौदस घाटी की जनता को दो दिवसीय मेले की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से चौदस घाटी के निवासियों ने अपनी संस्कृति एवं क्षेत्र के भौगोलिक वातावरण को संरक्षित रखा है तथा साथ ही क्षेत्र में पलायन की समस्या पर रोकथाम लगाई है वह एक प्रशासनीय कार्य है। उन्होंने कहा चौदस घाटी, दारमा घाटी के अलावा अन्य दूरस्थ क्षेत्रों का  निरंतर विकास किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र भी दिए जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आस्वस्थ किया कि सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारा जाएगा साथ ही घस्कू सड़क मार्ग को स्थानीय लोगों के आवागमन हेतु शीघ्र सुचारू करने का प्रयास किया जाएगा।

मेले में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में विभागीय स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्थानीय जनता  को दी गई।

मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित  स्टाल लगाए गए।

इस दौरान उप जिलाधिकारी धारचूला मनजीत सिंह, रंग कल्याण समिति के सदस्य  नृप सिंह नपलच्याल, बिशन सिंह मोनाल,  अरविंद सिंह ह्यांकि, धीरेंद्र सिंह दताल,अनुज सत्याल के अलावा स्थानीय जनता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading