uttarakhand cabinet news कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने श्री बाला जी एवं शिव मंदिर समिति तेग बहादुर रोड़ देहरादून द्वारा श्री राम दरबार मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित शोभा यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रभु श्री राम का आशिर्वाद लिया और प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। श्रीराम दरबार की कलश यात्रा (शोभायात्रा) भ्रमण भव्य रूप में बैण्ड बाजे एवं मनमोहक झीकियों के साथ ही राज्य की लोक संस्कृति, संत महात्माओं, गौमाता, वृद्धाश्रम में परिवार से अलग जीवन काट रहे वृद्धजनों के दर्शन भी शोभा यात्रा में शोभा बढ़ाई। uttarakhand cabinet news
uttarakhand cabinet news कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 500 से अधिक वर्ष के लंबे इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही राम मंदिर बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य एमएस चौहान, बलराज सिंह, शिव चौहान, सुदेश यादव, मनोज रौथान, अमित रतूड़ी, रितेश चौहान सहित कई लोग उपस्थित रहे। uttarakhand cabinet news