national helth mission उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल

national helth mission

national helth mission क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का प्रयास

national helth mission राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड द्वारा एक अनूठी पहल के तहत राज्य में पहली बार उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग (यू.एच.पी.एल.) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 20 अक्टूबर तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य विषयों पर जागरूकता फैलाना है। उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रदेश के 8 विभाग भाग ले रहे हैं, और प्रत्येक विभाग एक विशेष स्वास्थ्य थीम के अंतर्गत खेलेंगे। इन थीमों के जरिए स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण मुद्दों को समाज के समक्ष रखा जाएगा। national helth mission

national helth mission सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने टूर्नामेंट के अवसर पर कहा, “यह उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने का एक अभिनव प्रयास है। खेल के माध्यम से हम लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। संपूर्ण टीकाकरण से लेकर मानसिक और शिशु स्वास्थ्य तक, हर पहलू को समझाने का यह एक अनूठा तरीका है। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हम इस अनोखी पहल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।national helth mission

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन आठ थीमों पर किए गए कार्यों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि संपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कई विशेष अभियान चलाए गए हैं। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में तंबाकू नियंत्रण हेतु सख्त कानून लागू किए गए हैं और जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में टीबी उन्मूलन हेतु मुफ्त जांच और दवाइयों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी शिविर आयोजित किए गए हैं। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी चेकअप, आयरन की गोलियां और पोषण संबंधी सहायता राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जा रही है।

national helth mission डॉ. धन सिंह रावत ने आगे कहा कि, गैर संचारी रोग जिनमें हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर, आदि शामित हैं की रोकथाम के लिए राज्य में स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। जल जनित रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के नियंत्रण व रोकथाम हेतु स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता फैलाने के लिए समुदाय आधारित कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

national helth mission मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया गया है। शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ष्शिशुओं के पोषण और स्वास्थ्य की देखभाल के लिए विशेष आंगनवाड़ी और हेल्थ चेकअप कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्वाति एस भदौरिया, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कहा, “उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग एक ऐतिहासिक पहल है जहां खेल को स्वास्थ्य से जोड़कर जनसाधारण तक पहुंचाया जा रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा उठाए गए स्वास्थ्य मुद्दों पर आधारित यह थीम न केवल मनोरंजन प्रदान करेगी, बल्कि जनता को स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता का संदेश भी देगी। national helth mission

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading