
uttarakhand governal news राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने रविवार को हैदराबाद में स्थानीय महोत्सव ‘अलाई-बलाई’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे सांस्कृतिक, राजनीतिक या सामाजिक मतभेदों के बावजूद, हम सभी अपनी परंपराओं से जुड़े हुए हैं और एक साथ आने से हम एक समुदाय की तरह और भी मजबूत होते हैं। uttarakhand governal news
uttarakhand governal news राज्यपाल ने कहा कि जिस तरह दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, उसी तरह अलाईदृबलाई हमें विविधता में एकता और शांति व सद्भाव को अपनाने की प्रेरणा देता है। ऐसे उत्सव हमारे देश के समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की अनेकता में एकता की भावना को संजोए रखने के लिए हमें इन परंपराओं को जीवित रखना होगा। uttarakhand governal news